Loading...

Genius News



फेसबुक वीडियो अपलोड करने वालों को देगा कमाई का मौका, जल्द होगा नया फीचर लॉन्च
Kajal Kumari at Gcc on 01/18/2017 at 11:25am (UTC)
 नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स पैसे कमा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फेसबुक मिड रोल एड फॉर्मेट फीचर लॉन्च कर सकती है, जिससे वीडियो पब्लिश करने वालों की कमाई होगी। इसके लिए कुछ मापदंड होंगे, जिसके आधार पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को पैसे दिए जाएंगे। यूजर की कमाई अपलोड की गई वीडियो में विज्ञापनों के आने से होगी।
इस फीचर की प्रमुख बातें:
1. अगर वीडियो कम से कम 20 सेकेंड देखा जाता है, तो 20 सेकेंड के बाद एक एड दिखाया जाएगा और उस एड से मिलने वाली धनराशि को पब्लिशर (जिसने वीडियो अपलोड की है) को दे दिया जाएगा।
2. आपको बता दें कि वीडियो से होने वाली कमाई का 55 फीसदी हिस्सा, अपलोड करने वाले को दे दिया जाएगा। यह उतना ही हिस्सा है, जो यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले पब्लिशर को मिलता है।
क्यों लिया फेसबुक ने यह फैसला?
फेसबुक ने यह फैसला वीडियो देखने वाले यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखकर लिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2016 में हर दिन लगभग 100 मिलियन यूजर्स ने वीडियो देखा है।
इससे पहले भी कंपनी कुछ अलग करने का प्रयास किया था, जिसमें एक अलग वीडियो सेक्शरन को क्रिएट किया गया था और उससे पब्लिशलर को रेवेन्यू जेनरेट करने का मौका दिया गया था। पिछले साल भी टेस्टिंग मिड रोल एड इन लाइव वीडियो को लांच किया गया था। वहीं, इस बार उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस बार फेसबुक वीडियो को देखने के टाइम को डिफाइन कर देगा। यानि एक निश्चित समय से कम का वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकेगा।

 

SSC ने जारी किया अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 का रिजल्ट
Kajal kumari at Gcc news. on 01/16/2017 at 12:28pm (UTC)
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 के पेपर नं-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी पेपर में प्राप्तांक के आधार पर पेपर नं- 2 का मूल्यांकन होगा.

एसएससी ने 3 दिसंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 के बीच अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन आयोजित किया था. ये परीक्षा भारत सरकार के निम्न विभागों के लिए आयोजित की गई थी-
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस
आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर क्लेरिकल सर्विस
रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस
सेंट्रल हिंदी डायरेक्टोरेट
इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया क्लेरिकल सर्विस
सेंट्रेल विजिलेंस कमिशन
विदेश मंत्रालय
सेंट्रेल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (पीबी)
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

परीक्षा में कुल 273 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट के साथ एसएससी ने मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.

यूं करें चेक रिजल्ट
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाएं
- Result टैब पर क्लिक करें
- 'Departmental Exams' के टैब पर क्लिक करें.
- 'Upper Division Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2016 . Declaration of result of Paper-1 for evaluation of Paper-II' के सामने रिजल्ट और मार्क्स दोनों ऑप्शन हैं. रिजल्ट के नीचे click here पर क्लिक करने पर परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा और मार्क्स के नीचे click here पर क्लिक करने पर आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा.
 

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में चमके आमिर और 'दंगल', झटके 4 अवॉर्ड
Kundan Prasad on 01/16/2017 at 12:24pm (UTC)
 फिल्म 'दंगल' में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाने वाले एक्टर आमिर खान ने 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी अपना जलवा दिखाया। इन अवॉर्ड्स में जहां 'दंगल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया वहीं इसी फिल्म में उम्दा प्रदर्शन के लिए आमिर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया गया।

जबकि फीमेल केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए आलिया भट्ट को दिया गया। आलिया ने ये खिताब ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और विद्या बालन को पीछे छोड़ते हुए जीता।

उसी तरह आमिर ने भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता खिताब के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ा। हालांकि क्रिटिक्स चॉइस केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के लिए शाहिद कपूर, मनोज बाजपेयी और सोनम कपूर को अवॉर्ड दिया गया।

इसके अलावा फिल्म 'नीरजा' के लिए शबाना आजमी का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया, जबकि इसी फिल्म के लिए निर्देशन राम माधवन को क्रिटिक्स चॉइस केटेगरी का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया।

कुल मिलाकर इन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आमिर की फिल्म 'दंगल' और सोनम की फिल्म 'नीरजा' का जलवा रहा।
 

फिल्मफेयर अवार्ड 2017 में इन हीरोइनों ने जमकर उड़वाई खिल्ली, ये रहीं बेस्ट
Kundan Prasad Gcc news on 01/16/2017 at 12:18pm (UTC)
 फिल्मफेयर अवार्ड 2017 में कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने ड्रेस और लुक का जलवा दिखाया जबकि कुछ सितारों ने बेतुके कपड़े पहनकर अपनी खिल्ली भी उड़वाई। यहां पढ़िए कौन लगा अवार्ड पार्टी के दौरान खूबसूरत और किसने उड़वाया अपना मजाक-

लैला गर्ल ने रेड कार्पेट पर अपने रेड आउटफिट से सबको अपना दीवाना बना लिया। सनी अवार्ड शो के दौरान अपने पति डेनियल वेबर के साथ नजर आईं।

अब बात करते हैं आलिया की। आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर बेज प्रिंसेस गाउन पहनकर काफी सिंपल लुक में नजर आईं। वैसे तो वो खूबसूरत लग रही थीं मगर उनकी ड्रेस उनपर बिलकुल भी नहीं फबी।

हालांकि जैक्लीन ने अवार्ड शो के दौरान लोगों का दिल चुरा लिया। उन्होंने ग्रे कलर का वन शोल्डर गाउन पहन रखा था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनका गाउन कैटरीना कैफ की लक्स गोल्डन रोज अवार्ड के दौरान पहने गए गाउन से बहुत मैच करता था।

लेकिन जब परिणीति रेड कार्पेट पर आईं तो उनके लुक और खूबसूरती के सामने कोई भी टिक नहीं पाया। पिंक गाउन में वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।

मिर्जया की हीरोइन सैयामी इस अवार्ड शो के दौरान काफी साधारण ही दिखीं। अपने सेक्सी लुक की वजह से सनसनी बनीं सैयामी का यहां बिलकुल अलग अवतार सामने आया।

अवार्ड शो के दौरान रवीना टंडन अजीब से ड्रेस में नजर आईं। वो Stella McCartney के गाउन में नजर आईं जो उनपर कुछ ज्यादा ही अजीब लग रहा था।

बात अगर स्वरा भास्कर की करें तो स्वरा सफेद रंग के गाउन में काफी ब्यूटीफुल और डिसेंट लग रही थीं। उन्हें अपने लुक को लेकर लोगों के अच्छे कॉम्पलीमेंट्स मिले।

 

आर्मी चीफ बोले, जवानों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की तो होगी सजा
Kundan Prasad on 01/16/2017 at 12:15pm (UTC)
 69वें सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने सेना के जवानों को सख्त लहजे में कड़ी हिदायत दी। जवानों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शिकायती वीडियो के मसले पर रावत ने कहा कि सेना के कुछ साथी अपनी समस्या को लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं जिसका असर सीमा पर तैनात बहादुर जवानों पर पड़ता है।
उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि जवान इसके लिए आपराधिक भी पाए जा सकते हैं और इसके लिए सजा के भी हकदार हो सकते हैं।

रावत ने कहा कि जवान अपनी शिकायत को सोशल मीडिया के बजाय उचित प्लेटफार्म पर अपनी समस्या को बताएं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सेना के जवान सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले 69वें सेना दिवस पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शहीदों को सलाम करते हुए पाक को चेताया है। उन्होंने कहा कि LOC पर शांति रखना हमारी प्राथमिकता है लेकिन अगर सीजफायर का उल्लंघन होता है, तो उन्हें करारा जबाव देने में हिचकिचाएंगे नहीं।

दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने बीएसएफ जवान द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए सेना में भ्रष्टाचार के मामले पर बोलते हुए कहा कि, 'यदि किसी जवान को कोई शिकायत है, तो वह सीधे मुझे बताएं। सेना में शिकायत करने के लिए प्रॉपर चैनल है, अगर जवान लिए गए एक्शन से सहमत नहीं हैं, तो मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।'

पाकिस्तान को चेताते हुए उन्होंने कहा, 'सीमा पर शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन सीजफायर का उल्लंघन होता है तो भारतीय सेना चुप नहीं बैठेगी।' रावत ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर तनाव दूर करने के लिए चीन के साथ विश्वास बहाली के कदम उठाए गए हैं।
 

रेलवे ने लॉन्च किया नया एप, जानिए पहले से कितना बेहतर
Kundan Prasad on 01/16/2017 at 12:14pm (UTC)
 रेलमंत्रालय ने एक और नया एप लॉन्च किया है। इस एप की मदद से अब भुगतान करना और टिकट पाना और आसान हो जाएगा। रेलवे ने पहले भी एक ऐसा ही एप लॉन्च कर रखा है। जानिए उससे कितना अलग है ये एप।

नया क्या ?
IRCTC रेल कनेक्ट सीधे IRCTC की वेबसाइट से कनेक्ट है। पुराने एप में वेबसाइट के साथ सिंक होने की समस्या थी।

सुरक्षित
यह पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है। जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं पड़ती।

डिजिटल भुगतान
IRCTC का ये नया एप डिजिटल भुगतान के कई तरीकों को सपोर्ट करता है। जैसे ई-वॉलेट, नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम आदि से टिकट के लिए भुगतान किया जा सकता है।

iOS के लिए अभी इंतजार
IRCTC रेल कनेक्ट फिलहार सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

<-Back

 1  2  3  4  5 Continue -> 

BEHIND HANUMAN MANDIR RAMPATTI BAZAR
+917654746361